सीपत पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, एक आरोपी व चार अपचारी बालक गिरफ्तार

सीपत – ग्राम कुकदा में हुई किराना दुकान चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक सहित चार अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गया किराना सामान और नगदी रकम भी बरामद की है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुकदा निवासी रवि शंकर पत्रवानी ने 14 सितंबर की दरम्यानी रात अपने किराना दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। दुकान से किराना सामान और गल्ले में रखे करीब पाँच हजार रुपये नगद गायब थे। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर सीपत थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने संदेही आकाश कांगो (19 वर्ष) निवासी कुकदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने चार अपचारी बालकों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने चोरी की रकम में से कुछ हिस्सा खर्च कर दिया था। पुलिस ने उनसे किराना सामान व ₹1500 नगदी बरामद की है।पुलिस ने आरोपी आकाश कांगो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, वहीं चारों अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर भेजा गया है।