फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा, सीपत पुलिस की जनता से अपील

सीपत – थाना क्षेत्र के दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। थाना सीपत के प्रकरणों में शामिल ये आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं और लगातार पुलिस की पकड़ से दूर हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपी लम्बोदर वैष्णव पिता रामदास वैष्णव उम्र 35 वर्ष निवासी कुली, नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में फरार है। उस पर धारा 74 बीएनएस एवं 8 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज है। आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया है। वहीं, दूसरा आरोपी भुरू रोहिदास पिता नंद कुमार रोहिदास उम्र 21 वर्ष निवासी पोड़ी दो अलग-अलग मारपीट के मामलों में फरार है। उस पर ₹3000 का इनाम रखा गया है।सीपत थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं।
उनके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं और गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है। फरार आरोपियों की जानकारी मिलने पर तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए जिला बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा इनाम की घोषणा की गई है।थाना सीपत पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को आरोपियों के संबंध में कोई सूचना मिले तो वह थाना मोबाइल नंबर 94791–93031 अथवा लैंडलाइन नंबर 07752–265456 पर तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे घोषित इनाम से पुरस्कृत भी किया जाएगा।