सीपत

सीपत पुलिस की रेड कार्रवाई, 12 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त, आरोपी जेल दाखिल

सीपत – अवैध नशा कारोबार पर रोक लगाने सीपत पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को ग्राम पंधी में दबिश देकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम पंधी, चारपारा निवासी ऋषि सूर्यवंशी (40 वर्ष) अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का भंडारण कर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रेड किया गया।कार्यवाही के दौरान आरोपी ऋषि सूर्यवंशी से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 3600 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और पूर्व में उस पर आबकारी एक्ट सहित अन्य मामलों में अपराध दर्ज हो चुके हैं। सीपत पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब और अन्य नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा तथा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

BREAKING