त्यौहारों से पहले सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गुंडा-बदमाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सीपत – थाना पुलिस ने त्योहारों के पूर्व क्षेत्र में गुंडागर्दी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपियों में सोहन वर्मा (32 वर्ष), दीपक वर्मा उर्फ रूरू (20 वर्ष) और विमल वर्मा (22 वर्ष), तीनों निवासी सीपत बाजारा पारा शामिल हैं।मामले में प्रार्थी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्का और डंडे से मारपीट की। साथ ही शराब पीने के लिए पैसे की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से प्रार्थी घायल हुआ था।
थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक गोपाल सतपथी के निर्देशन में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने घटना स्वीकार की। जांच में यह भी सामने आया कि तीनों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वे थाना सीपत के गुंडा-बदमाशों की सूची में शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।


