दुर्गा प्रतिमा झांकी से 100 से ज्यादा कड़े बरामद, पुलिस की सतर्कता से बची अनहोनी

बिलासपुर – दुर्गा प्रतिमा आगमन की झाँकी के दौरान बिलासपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाली थाना क्षेत्र में 23 सितंबर की रात झाँकी निकलने के दौरान पुलिस बल ने गहन चेकिंग की। इस दौरान युवकों के पास से 100 से अधिक कड़े जब्त किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कड़े का उपयोग झगड़े या मारपीट की स्थिति में हथियार की तरह किया जा सकता था, जिससे भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम में गंभीर हादसा होने की संभावना थी। समय रहते की गई कार्रवाई से किसी अनहोनी को टाल दिया गया। कोतवाली पुलिस ने झाँकी मार्ग पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी भी ली।
आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम में भीड़ के बीच किसी भी प्रकार के हथियारनुमा आभूषण या वस्त्र की अनुमति न दें। पुलिस का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों में छोटी सी लापरवाही भी बड़ी घटना का रूप ले सकती है।बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें। साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रशासन हर संभव सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।


