बिलासपुर:- तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी युवक की जिंदगी, सड़क हादसे में मौत

बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू अंडरब्रिज के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरभट्ठी खुर्द निवासी नंद कुमार केंवट का पुत्र ओम प्रकाश केंवट 25 वर्ष सुबह 6.30 बजे अपनी स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल क्रमांक CG10BT0644 से ट्रैक्टर चलाने के लिए नौरोती कापा जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 6.45 बजे अज्ञात पिकअप वाहन के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ओम प्रकाश को सिर पर गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मृतक के ट्रैक्टर मालिक शिव कुमार यादव ने परिजनों को फोन कर दी। सूचना मिलते ही पिता नंद कुमार मौके पर पहुंचे और बेटे को मृत अवस्था में देखकर थाने को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोनी पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मर्ग क्रमांक 70/2025 धारा 194 BNSS कायम कर विवेचना में लिया गया है।


