सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई,33 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सीपत – थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से कुल 33 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 9,900 रुपये आंकी जा रही है। दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सीपत बस स्टैंड के पास अवैध शराब बिक्री की जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड कर आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश वर्मा पिता संतराम वर्मा (28 वर्ष) से 18 लीटर तथा उसके भाई राकेश वर्मा पिता संतराम वर्मा (33 वर्ष) से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
दोनों आरोपी पुराना बस स्टैंड, सीपत के निवासी हैं।पुलिस के मुताबिक दोनों के खिलाफ पहले भी आबकारी एक्ट और अन्य मामलों में आपराधिक रिकॉर्ड है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।