रेलवे ट्रैक किनारे लूट की वारदातों का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार 7 मोबाइल बरामद

बिलासपुर – तोरवा पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी गई है। मामला 24 सितंबर 2025 का है। पश्चिम बंगाल निवासी मेहंदी हसन बिलासपुर से रायपुर जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रहा था। स्टेशन आउटर के पास ट्रेन धीमी होने पर कुछ युवकों ने उसके हाथ पर डंडा मारा, जिससे मोबाइल गिर गया और आरोपी उसे लेकर फरार हो गए। इस दौरान प्रार्थी ट्रेन से कूदकर मोबाइल पकड़ने का प्रयास करते हुए घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट पर तोरवा थाने में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि वे अक्सर इसी तरीके से ट्रेन यात्रियों को निशाना बनाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रवीण कुमार यादव, अखिलेश दास, अंकुश ललपुरे और निकेश यादव हैं। इनके पास से लूटा गया मोबाइल और पहले यात्रियों से छीने गए छह मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।