तखतपुर

तखतपुर : छात्रा से छेड़छाड़ मामला, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

तखतपुर – पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22 सितंबर 2025 को एक छात्रा ने थाना तखतपुर में शिकायत दर्ज कराई कि 21 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे वह ट्यूशन पढ़ने गई थी। इस दौरान शिक्षक दिलीप कुमार पटेल 40 वर्ष पिता सेवकराम पटेल, निवासी जनकपुर रोड तखतपुर ने उसे अकेला पाकर गलत नीयत से बेड टच किया। घटना से आहत छात्रा ने साहस जुटाकर मामले की जानकारी परिजनों को दी और थाना तखतपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए धारा 74 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

प्रकरण को महिला संबंधी गंभीर अपराध मानते हुए तखतपुर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी दिलीप कुमार पटेल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्राओं और महिलाओं से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है ताकि समाज में कानून व्यवस्था और सुरक्षा का संदेश दिया जा सके। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में अभिभावकों ने भी चिंता जाहिर की है और आरोपी शिक्षक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह मामला एक बार फिर से महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है, वहीं तखतपुर पुलिस की तत्परता ने आरोपी को तुरंत गिरफ्त में ले लिया।

BREAKING