होटल से बार-बार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सीपत पुलिस की बड़ी सफलता

सीपत – थाना पुलिस ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल से नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी से 2,000 रुपये नगदी भी बरामद किए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनिल रजक (40 वर्ष), निवासी गुडी थाना सीपत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह चौक सीपत में किराये के मकान में होटल संचालित करता है। दिनांक 02 अक्टूबर की रात होटल के छत का एलबेस्टर टूटा हुआ पाया गया और गल्ले में रखे 300–400 रुपये गायब थे। इसके पूर्व भी 17 सितम्बर को होटल की छत तोड़कर नगदी रकम चोरी कर ली गई थी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की। घटना स्थल पर डॉग स्क्वॉड टीम बुलाई गई। रोज़ी डॉग ने सूंघकर सीधा थाने में बैठे संदिग्ध दिलेश कुमार सूर्यवंशी उर्फ लला (20 वर्ष), निवासी नहर पारा सीपत को चिन्हित किया। तलाशी के दौरान उसकी हथेली पर कट का निशान भी पाया गया।पुलिस ने जब आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह पूर्व में भी होटल से लगभग 15–20 हजार रुपये चोरी कर चुका है। चोरी गई रकम में से करीब 2,000 रुपये उसके पास से बरामद किए गए, जबकि शेष रकम को उसने खा-पीकर खर्च करने और उधारी चुकाने की बात बताई।पुलिस ने आरोपी दिलेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।