सीपत

सीपत पुलिस की बड़ी कार्यवाही — खैरा लगरा में छापा, तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

सीपत- थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम खैरा लगरा में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 58 लीटर कच्ची महुआ शराब, करीब दो क्विंटल लहान, शराब बनाने की सामग्री और एक मोटर साइकिल जब्त की है। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 20 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, 3 अक्टूबर 2025 को ग्रामीणों से मोबाइल पर सूचना मिली कि ग्राम खैरा लगरा में कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बना रहे हैं और उसकी बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रेड की गई।
कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों शंकर केंवट पिता भगत राम केंवट 32 वर्ष, निवासी खैरा लगरा, दिलीप कुमार साहू पिता लक्ष्मण साहू 49 वर्ष, निवासी खैरा लगरा और गणेश प्रसाद धुरी पिता रामचंद्र धुरी 37 वर्ष, निवासी लगरा, थाना सरकंडा को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से क्रमशः 15, 15 और 27.5 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। सीपत पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि समाज में नशे के फैलाव पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

BREAKING