पचपेड़ी: खेत में लगी अवैध बिजली तारों की चपेट में आने से नाबालिग की मौत…

पचपेड़ी- ग्रामीण इलाकों में खेतों की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे अवैध करंट युक्त तारों का खतरा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। ग्राम जोंधरा थाना पचपेड़ी में शनिवार शाम 16 वर्षीय गौरव केंवट पिता विनोद केंवट की मौत बिजली के झटके से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, गौरव 04 अक्टूबर की शाम लगभग 4 बजे नदी की ओर से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में वह खेत के पास से गुजर रहा था, तभी वह खेत के बाड़े में लगाई गई अवैध बिजली की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद गौरव को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब अवैध बिजली तारों की वजह से किसी की जान गई हो। पहले भी कई लोग इसी तरह करंट लगने से अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन इस पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। किसानों द्वारा जंगली जानवरों या मवेशियों से फसलों की रक्षा के लिए खेतों में बिजली के खुले तार लगाने का खतरनाक तरीका लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। फिलहाल पचपेड़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।