बिलासपुर: दोस्तों संग पिकनिक मनाने आया युवक कलमिटार चचेही डेम में डूबा, तलाश जारी

रतनपुर – बिलासपुर शहर के मिलन चौक निवासी 23 वर्षीय आकाश पटेल पिता सुरेश पटेल की रविवार शाम कलमिटार चचेही डेम में डूबने की दुखद घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आकाश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रतनपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध चचेही डेम गया हुआ था। शाम करीब 5 बजे सभी दोस्त नहा रहे थे, तभी अचानक आकाश तेज बहाव में बह गया और पानी में डूब गया। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज पानी और गहराई के कारण वे सफल नहीं हो सके। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान शुरू नहीं किया जा सका। पुलिस ने बताया कि अब सुबह गोताखोरों की मदद से आकाश की तलाश शुरू की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कलमिटार चचेही डेम क्षेत्र में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। पत्थरों के बीच तेज बहाव और गहराई के कारण यह जगह अत्यंत जोखिमपूर्ण मानी जाती है। इसके बावजूद यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक और नहाने के लिए पहुंचते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। आकाश पटेल के डूबने की खबर से परिवार और दोस्तों में हड़कंप मचा हुआ है, जो मौके पर पहुँच चुके है।