बिलासपुर

पति – पत्नी का विवाद सुलझाने पहुँचे पुलिसकर्मी पर हमला..

बिलासपुर – थाना कोनी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी आरक्षक क्रमांक 485 मनीराम साहू, जो वर्तमान में डायल 112 सरकंडा ईगल-2 में पदस्थ हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को उनकी ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक थी। शाम करीब 7.48 बजे उन्हें ईवेंट कॉल प्राप्त हुआ, जिसके बाद वे चालक पालेश्वर नायक के साथ थाना कोनी क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई गेट के सामने रिवर व्यू कॉलोनी पहुंचे। वहाँ कॉलर निशा पटेल ने बताया कि उसका पति मयाराम पटेल उससे गाली-गलौज और विवाद कर रहा है। पुलिसकर्मी मनीराम साहू जब आरोपी को समझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी मयाराम पटेल ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

आरोपी ने आरक्षक को मां-बहन की अश्लील गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्का से मारपीट कर धान के खेत में पटक दिया। इस दौरान आरोपी ने आरक्षक की वर्दी का लेनयार्ड और शोल्डर फाड़ दिया, जिससे आरक्षक को गले और सीने में दर्द की शिकायत हुई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी चालक पालेश्वर नायक ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस ने आरोपी मयाराम पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

BREAKING