बिलासपुर

शहर के बीचोंबीच लूट: तारबाहर में युवक से मारपीट कर 9 हजार की लूट

बिलासपुर – तारबाहर थाना क्षेत्र में बीती रात पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने गए युवक के साथ दो अज्ञात युवकों ने मारपीट कर 9 हजार रुपए लूट लिए। घटना अम्बा फ्यूल्स पेट्रोल पंप के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अंकित श्रीवास, जो नारियल कोठी दयालबंद निवासी है और मनोज श्रीवास के सेलून में काम करता है, सोमवार की रात करीब 12:10 बजे अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवा रहा था। इसी दौरान उसके पीछे खड़े दो अज्ञात युवक उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही अंकित ने जेब से रुपए निकालकर पेट्रोल का भुगतान किया, दोनों युवकों ने उसका कॉलर पकड़ लिया और पेट्रोल पंप के बगल की गली में खींच ले गए।

वहां उन्होंने प्रार्थी के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथ, थप्पड़, लात-मुक्के से मारपीट की और धारदार हथियार से उसके बाएं जांघ में वार कर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी युवक उसके पास रखे 9 हजार रुपए छीनकर मौके से फरार हो गए। घायल युवक की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना देखी-सुनी।सूचना पर तारबाहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 309(6)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।

BREAKING