त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष पद के लिए पेश की दावेदारी — पर्यवेक्षक सिंघार को सौंपा बायोडाटा

बिलासपुर – कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं राष्ट्रीय समन्वयक (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्त पर्यवेक्षक, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार को अपना बायोडाटा सौंपा।इस अवसर पर श्री श्रीवास ने अपने 30 वर्षों के संगठनात्मक अनुभव, प्रदेश के भीतर और बाहर चुनावी प्रचार कार्य,
जनहित के मुद्दों पर निरंतर संघर्ष तथा जिले के सामाजिक-राजनीतिक समीकरणों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में यदि पार्टी उन्हें अवसर देती है, तो सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे, जिससे बिलासपुर लोकसभा सीट पर भी पार्टी को मजबूती मिलेगी।बायोडाटा सौंपने के दौरान श्री श्रीवास के साथ सैकड़ों समर्थक, कांग्रेसजन, पंचायत प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उनकी दावेदारी से बिलासपुर जिले के ग्रामीण कार्यकर्ताओं में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल देखा जा रहा है।