बिलासपुर

कार खरीदने के नाम पर ऑटो डीलर ने लगाया 2.70 लाख का चूना, मामला पहुँचा थाने

बिलासपुर – वाहन खरीदी बिक्री के मामले में ऑटो डीलर के द्वारा धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जहां गाड़ी फाइनेंस में होने की बात को ग्राहक से छुपाकर लाखो की ठगी को अंजाम दिया गया है। जिसकी लिखित शिकायत ग्राम बाम्हू निवासी हेमन्त धीवर ने सिविल लाइन पुलिस को दी। जहाँ उन्होंने बताया कि दीनदयाल कालोनी मंगला में स्थित मनीष सोनी के ऑटो डील के दुकान में प्रार्थी ने वाहन क्रमांक CG 10 BH 0913 को देखा और उसे 26 मार्च 2025 को विक्रेता मनीष सोनी के द्वारा ईको वाहन विक्रय करने का पक्का सौदा पक्का किया। इस दौरान मनीष सोनी द्वारा प्रार्थी को बताया गया की उक्त वाहन फाइनेंस कंपनी में किसी प्रकार का कोई रकम शेष नहीं है।

जिसपर प्रार्थी ने विक्रेता को2,70,000 रुपए नगद देकर उक्त गाड़ी को लेकर चले गए। इस बीच विक्रेता डीलर मनीष सोनी ने प्रार्थी को बताया कि एन.ओ.सी. मूल आर.सी. दोनों कागजात कुछ दिन में मिल जाएगा। गाड़ी लेने के बाद कई बार प्रार्थी ने आरसी की मांग की। लेकिन डीलर द्वारा एन.ओ.सी में समय लगने की बात कहते हुए उसे घूमाता रहा। इसी बीच 28.08.2025 को प्रार्थी का परिवार वाले उक्त गाड़ी में रतनपुर गए थे कि चोला मण्डलम फाईनेंस एजेंट के द्वारा रतनपुर से ही फाईनेंस की किश्त 22 कुल रकम 5,80,000/- शेष बताकर वाहन को ले कर चले हैं। जिसकी जानकारी मनीष सोनी जब प्रार्थी को दी गई तो उन्होंने अपनी पूर्व की बातो से मुकरकर किश्त पटाने की बात कह दी। जिसके बाद प्रार्थी ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। इधर मामले में मनीष सोनी के खिलाफ धारा 318(4)- बीएनएस तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BREAKING