बिलासपुर

यादव समाज का हो संकल्पित विकास…दिशा लेकर चलना आवश्यक, बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – यादव समाज के विकास को लेकर समाज के पदाधिकारी लगातार बैठक कर रहे है। इसी कड़ी में रविवार को सीपत पोड़ी लक्ष्मीनारायण मंदिर में यादव समाज की बैठक आहूत की गई थी। जहा बड़ी संख्या में यादव समाज के प्रमुख पदाधिकारियों सहित यादव जन उपस्थित रहे। इस दौरान यादव समाज को सम्बोधित करते हुए डॉ सुनील यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 28 लाख से अधिक यादव जन निवासरत है,हम सभी यादव जन को एक होकर एक यादव एक माधव के नारे के साथ एक होकर समग्र सामाजिक विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ेंगे। इसके पश्चात पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने समाज के लोगो को कहा कि अन्य वर्गों की तरह रोटी बेटी का सम्बंध जोड़ने की आवश्यकता है,इस बैठक में समाज प्रमुख सोनाराम यादव(रिटायर्ड शिक्षक)ने कहा कि यादवों का गौरवशाली इतिहास रहा है,हम यादव समाज देश के लिए भी दृढ़ संकल्पित रहते है।

समाज प्रमुख संग्राम सिंह यादव ने कहा कि आज आवश्यकता है कि यादव समाज के बिखरे हुए लोगो को जोड़कर समाज के मुख्य धारा में शामिल करते हुए सभी शासकीय योजनाओं में भागीदारी मिले इसके समन्वित प्रयास करने की जरूरत है। यादव समाज के बैठक में प्रमुख रूप से जोधन यादव,जितेंद यादव, के एल यादव,राजेन्द्र यादव,फिरत यादव,गेंद राम यादव,देवारी यादव,राजेन्द्र यादव जोरा पारा,शत्रुघ्न यादव,गणेश यादव,लक्ष्मण यादव,राजकुमार यादव,चितरंजन यादव सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।

BREAKING