बिलासपुर

घर की छत में युवक की मिली खून से लथपथ लाश..हाथ की कलाई और गले मे कटने के निशान, आत्महत्या की आशंका,

बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेलर का काम करने वाले युवक के सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है। जहां युवक ने किराए के मकान के छत में ब्लेड से अपना हाथ और गला काटकर आत्माहत्या की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है। युवक बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में था और किसी बड़े मामले में फंसने की आंशका से भयभीत था। जिसके कारण परिजन भी काफी दिनों से उसकी देख रेख स्वयं कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार करनौद जिला जांजगीर के मूल निवासी लीलाधर जलतारे अपने भाई रोहित जलतारे और पत्नी भारती जलतारे के सहित मां के साथ जीवन यापन करने तीन साल पूर्व बिलासपुर आए थे। जहां सकरी स्थित शकुंतला विहार में किराए के मकान में रह रहे थे। जहां लीलाधर जलतारे बढ़ाई का काम रहे थे।

वही उनका छोटा भाई रोहित जलतारे जरहभाठा में एक निजी कंपनी में टेलर का काम करता था। करीब एक महीने पूर्व रोहित जलतारे अचानक काम में जाना बंद कर दिया था। उसके बाद से ही वह किसी मानसिक तनाव में था। जिसके बाद से ही परिजन उसकी देख भाल कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार को रोज की तरह मृतक का बड़ा भाई लीलाधर जलतारे काम में चला गया था। जहां उसने दोपहर दो बजे अपने घर में छोटे भाई रोहित जलतारे का हाल चाल पूछने फोन किया तब उनकी पत्नी रोहित जलतारे ने बताया की वह रूम में नहीं है। और ऊपर छत जाने का दरवाजा बंद है। जिसपर किसी अनहोनी की आशंका पर लीलाधर जलतारे तत्काल घर पहुंचा। जहा छत में चढ़ उसने देखा कि रोहित की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उसके हाथ की नस और गले में धारदार हथियार से काटने के निशान थे। जिसकी सूचना उन्होंने सकरी पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंच पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। वही मामले की जांच शुरू कर दी है।

BREAKING