रतनपुर खूंटाघाट डेम के पास झाड़ियों में मिली अज्ञात महिला की अधजली लाश….पुलिस जुटी जांच में,

रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत में बुधवार को एक महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला खूंटाघाट डेम परिसर के करीब फैले झाड़ियों का बताया जा रहा है। जहा बुधवार को करीब 2 बजे लकड़ी काटने गए ग्रामीण को खूंटाघाट डेम पर स्थित झाड़ियों से तेज बदबू आई। जहा उन्होंने देखा कि बोटिंग प्वाइंट के पास झाड़ियों में एक महिला की साड़ी में लिपटी महिला की अधजली लाश पड़ी थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुंरत रतनपुर पुलिस को दी।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला की लाश क़रीब सप्ताह भर पुरानी बताई जा रही है। डेड बॉडी को काफी दिन होने के कारण लाश के अधिकांश हिस्सा खराब हो चुके है। इधर मामले में रतनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में महिला संबंधित गुमशुदगी की शिकायतों की जांच कर डेड बॉडी की शिनाख्ती करने की प्रयास में जुटी है।