ऊर्जा की नगरी को ऊर्जा देने जलेंगी कल मोमबत्तियां, ग्राम विकास को लेकर एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के विरोध में कल सीपत के नवाडीह चौक में कैंडल मार्च

सीपत – क्षेत्र के विकास को लेकर एनटीपीसी सीपत भूविस्थापित ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में प्रबंधन के विरोध में एनटीपीसी स्थापना दिवस के 51 वर्ष गांठ पर 7 नवंबर शुक्रवार को सीपत के नवाडीह चौक में शाम 7बजे कैंडल जलाएंगे । जनप्रतिनिधियों ने एनटीपीसी सीपत प्रबंधन पर क्षेत्र के विकास की अनदेखी की बात कही है । इनकी प्रमुख मांगों में रोजगार,सड़क, स्वास्थ्य,जल,स्वच्छता, पशु संरक्षण,,विद्युत को लेकर क्षेत्र के विकास बात की है । जिसके उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ग्राम वासियों,व्यापारी, युवाओ,साथियों, निवेदन किया है । आठ प्रभावित ग्राम के सरपंचों ने एनटीपीसी की निष्क्रियता के खिलाफ कहा कि हम सब एक साथ है । एनटीपीसी की 51 स्थापना दिवस पर एक शांति पूर्ण सत्याग्रह करके एनटीपीसी प्रबंधन को यह एहसास दिलाएंगे कि जिस तरह आप जगमगा रहे हैं उसी तरह हम सीपत क्षेत्र वासियों का भी हक है कि हमारे गांव का भी विकास हो और प्रत्येक गांव गांव, गली गली,घरों घर जगमगाए । सीपत सरपंच मनीषा योगेश वंशकार ने लोगों से अपील के अपील करते हुए कहा कि हो सकता है हम अलग-अलग विचारधाराओं से हो,पर क्षेत्र के विकास की बात हो तो हम सभी एक है।हमें क्षेत्र के विकास के समर्थन में अपनी व्यस्तता के कारण आप आ न पाए आप सभी अपने घरों में अपनी दुकानों में रहकर ही समर्थन कर सकते हैं केवल 7 मिनट के लिए शाम 7:00 बजे आप अपने घर और दुकान की लाइट बंद करके एक दिया जलाएं और हम सब ईश्वर से प्रार्थना करें की एनटीपीसी प्रबंधन को सद्बुद्धि प्रदान करें l इस अवसर प्रभावित आठ ग्राम के सरपंच नवाडीह चौक सीपत में उपस्थित रहेंगे l उक्त जानकारी योगेश वंशकार सीपत सरपंच प्रतिनिधी ने दी है l


