सीपत

सीपत क्षेत्र को मिली नई सौगात, लहरिया ने सीसी रोड और पीडीएस भवन का किया लोकार्पण

सीपत – मस्तूरी विधानसभा के सीपत क्षेत्र गुड़ी में भूमिपूजन एवं हिंडाडीह में लोकार्पण कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक दिलीप लहरिया के हाथों संपन्न हुआ l जिसमें ग्राम पंचायत गुड़ी में 13लाख से पीडीएस भवन का भूमिपूजन एवं सी सी रोड चंडीदाई 10 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत हिंडाडिह में लोकार्पण कार्यक्रम किया गया ।

इस मौके पर विधायक लहरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए हम सभी मिलकर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र को छत्तीसगढ़ में पहचान देंगे l हर वर्ग के लोगों को आर्थिक,सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी मनोज खरे, जनपद सदस्य अनीता विजय गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, पूर्व जनपद सदस्य अभिलेश यादव,

राजू सूर्यवंशी, ग्राम पंचायत गुड़ी के सरपंच दुर्गा प्रसाद साहूजी, सुशील दुबे, भरत गुप्ता,मन्नू सिंह ,राजकुमार साहू, सनत साहू, रामकिशुन साहू,रघुनाथ साहू, लक्ष्मी साहू, बिंदराम साहू, मनोज बिंझवार, लीलोत्तम साहू, नीरज दुबे, रामदत्त साहू, ठंडाराम यादव, यश ठाकुर, अंजनी साहू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

BREAKING