सीपत:- बिटकुला में नशामुक्ति जागरूकता अभियान और नारीशक्ति सम्मान समारोह संपन्न

सीपत – ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर, बिटकुला में शनिवार को नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं नारीशक्ति सम्मान समारोह 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह और सामाजिक एकता के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा (सीपत) रहे। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “नशा व्यक्ति ही नहीं, समाज के विकास में भी बाधक है। नशे से दूर रहकर हम अपने परिवार और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रख सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि “जहाँ नारी का सम्मान होता है, वहाँ समाज में शांति, संस्कार और प्रगति स्वतः आती है।”
छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश दिया।समारोह में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को नारीशक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत बिटकुला एवं आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


