बिलासपुर

तलवार लहराकर डराने वाला आरोपी गिरफ्तार…. आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

बिलासपुर – थाना कोनी पुलिस ने सोमवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सेमरताल धान मंडी के सामने तलवार लहराकर आमजनों को भयभीत करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति राहगीरों को डराने-धमकाने की नीयत से हाथ में तलवार लहराते हुए घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जयप्रकाश मानिकपुरी 39 वर्ष निवासी ग्राम सेमरताल, थाना कोनी के रूप में बताई। तलाशी के दौरान उसके पास से 34 इंच लंबी लोहे की तलवार बरामद हुई, जिसका आगे का भाग तेज और नुकीला पाया गया। जिसके बाद तलवार को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। कोनी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि लगातार निगरानी, तत्परता और सूझबूझ से तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिससे किसी बड़ी अप्रिय घटना की आशंका टल गई। कोनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

BREAKING