छात्राओं से मारपीट और बेडटच करने वाला सहायक शिक्षक सस्पेंड… डीईओ ने गंभीर शिकायत पर लिया एक्शन,

बिलासपुर – शासकीय प्राथमिक शाला बेलसरी, विकासखंड तखतपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) संदीप कुमार धृतलहरे को छात्राओं से मारपीट करने और बेड टच करने जैसी गंभीर शिकायतों के मामले में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई विकास खंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर द्वारा की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के बाद की गई। मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय में शिक्षक संदीप धृतलहरे के विरुद्ध अभिभावकों द्वारा छात्राओं को शारीरिक दंड देने और अनुचित स्पर्श करने की शिकायत की गई थी। शिकायत की सत्यता की जांच के लिए 11 नवंबर 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए थे।

जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में आरोपों को तथ्यात्मक पाया गया। रिपोर्ट में शिक्षक के कृत्यों को शिक्षकीय गरिमा, आचरण और पद की मर्यादा के विपरीत बताया गया है। शिक्षक का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन माना गया है। इसलिए संदीप कुमार धृतलहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर निर्धारित किया गया है, जहाँ उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि विद्यार्थी सुरक्षा से जुड़ी किसी भी शिकायत पर कठोर और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।


