बिलासपुर

घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया चाकू से हमला… बड़ा भाई गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती

बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा (भरनी) में सोमवार शाम घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देर शाम करीब 6 बजे छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान अनिल यादव पिता दाऊराम यादव, उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है, जिसे परिजनों ने तुरंत सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय अनिल यादव घर पर मौजूद था। इसी दौरान उसका छोटा भाई किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। परिजनों के अनुसार, अनिल ने स्थिति को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन छोटे भाई का गुस्सा बढ़ता गया और देखते ही देखते उसने चाकू उठाकर अनिल पर हमला कर दिया। हमले में अनिल के पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने बिना देर किए घायल अनिल को सिम्स अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी छोटा भाई शराब के नशे में था और इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा कि उसने यह कदम उठाया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

BREAKING