कोटा

कोटा क्षेत्र में धान खरीदी की अव्यवस्था से किसान परेशान….कलेक्टर को विधायक और स्थानीय किसानो ने सौपा ज्ञापन,

बिलासपुर – कोटा विधानसभा क्षेत्र में धान खरीदी व्यवस्था की खामियों से परेशान किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर अपनी समस्याएँ रखीं। बेलगहना धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत आने वाले 15 गांवों के किसानों ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि वर्तमान व्यवस्था उनके लिए अत्यंत कठिनाइयों भरी साबित हो रही है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बेलगहना केंद्र में पंजीकृत किसानों की संख्या अधिक होने से वहाँ भीड़ बढ़ जाती है। किसानों को अपने धान को बेचने के लिए 10 से 15 किलोमीटर तक परिवहन करना पड़ता है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। उन्होंने बताया कि दारसागर में आदि सेवा सहकारी समिति मर्यादित का पंजीकरण हो चुका है, इसलिए क्षेत्र के किसान वहाँ नए धान खरीदी केंद्र की शुरुआत की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें अत्यधिक दूरी और अव्यवस्थाओं से मुक्ति मिल सके। किसानों ने यह भी बताया कि बेलगहना केंद्र में 15 गांवों के किसानों के टोकन नहीं काटे जा रहे हैं, जिससे उनमें भारी असमंजस की स्थिति है कि उनका धान कैसे बिकेगा। इसके अलावा रकबा कटौती और कम धान खरीदे जाने की भी शिकायतें सामने आईं। शासन द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का प्रावधान है, लेकिन किसानों का आरोप है कि केंद्रों पर इससे कम मात्रा में धान खरीदा जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि समितियों को कम खरीदी करने का कोई अघोषित निर्देश जारी किया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द ही राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया। फिर भी किसान व्यवस्था में पारदर्शिता और जल्द सुधार की मांग कर रहे हैं।

BREAKING