दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते कुएं में गिरने से दो चचेरी बहनों की मौत…बच्चियों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम

जांजगीर-चांपा – जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनाई में मंगलवार शाम एक हृदयविदारक हादसा हो गया। घर के बाड़ी में खेल रही दो चचेरी बहनें अस्मिता 6 वर्ष और प्रिंसी 4 वर्ष अचानक बाड़ी में बने खुले कुएं में गिर गईं, जिससे दोनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मासूम बच्चियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग 5 बजे दोनों बच्चियां हमेशा की तरह घर के बाड़ी में खेल रही थीं। करीब आधे घंटे बाद जब वे नजर नहीं आईं, तो परिजनों ने तुरंत खोजबीन शुरू की। पड़ोसियों से पूछताछ और आस-पास तलाश करने पर भी जब बच्चियों का पता नहीं चला, तब परिवार को अनहोनी का अंदेशा हुआ। इसके बाद घर के बाड़ी में स्थित कुएं में उतरकर खोजबीन की गई, जहां दोनों बच्चियां बेहोशी की हालत में मिलीं।.परिजन तत्काल दोनों को जिला अस्पताल जांजगीर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से ग्राम कनाई में गहरा शोक व्याप्त है। परिवारजन और ग्रामीण अब भी इस हादसे से उबर नहीं पा रहे हैं।


