जांजगीर चाँपा

पुलिस की छापेमारी में 10 जुआरी गिरफ्तार…नगदी और ताशपत्ती जब्त,

जांजगीर-चांपा – जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुलमुला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मुलमुला की टीम ने ग्राम नरियरा में दबिश देकर जुआ खेल रहे दस जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस टीम ने मौके से 13,720 रुपये नगद और 52 ताश पत्तों को जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में..
1. विष्णुकांत टण्डन उम्र 33 साल
2. जलेश्वर बरेठ उम्र 43 साल
3. भीम राठौर उम्र 40 साल
4. शशीकांत राठौर उम्र 45 साल
5. आकाश टण्डन उम्र 25 साल
6. अजीत उर्फ भुरू उम्र 20 साल
7. अमित बंजारे उम्र 30 साल
8. नवीन टण्डन उम्र 23 साल
9. गुलशन टण्डन उम्र 24 साल
10. जयंती महिलागे उम्र 27 साल

सभी आरोपी थाना मुलमुला क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। इस सफल रेड में थाना प्रभारी निरीक्षक पारस पटेल तथा थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला पुलिस का कहना है कि जुआ-सट्टा पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

BREAKING