बोलेरो गाड़ी किराए में लेकर हड़पने का मामला…. आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार,

सक्ती – थाना मालखरौदा पुलिस ने दो बोलेरो गाड़ियों को किराए पर लेकर किराया राशि तथा वाहन वापस न करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी खोमलाल देवांगन 33 वर्ष निवासी शंकर नगर दुर्ग को दुर्ग से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दोनों बोलेरो गाड़ियाँ भी बरामद कर ली हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया ने 29 सितंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दो बोलेरो गाड़ियाँ पूर्व परिचित आमिर खान निवासी जरवानी सहसपुर ने किराए पर ली थीं। उसने बीएसपी प्लांट में गाड़ी चलवाने का कहकर 1 फरवरी 2025 को 50,000 रुपये देकर एग्रीमेंट किया था, लेकिन बाद में न तो किराया दिया और न ही वाहन लौटाया। तलाश करने पर गाड़ियाँ ईशंक गजपाल भिलाई एवं खोमलाल देवांगन के पास पाई गईं, जिन्होंने वाहन लौटाने से इनकार कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सक्ती प्रफुल्ल ठाकुर एवं एएसपी हरीश यादव ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में टीम ने आरोपी खोमलाल को गिरफ्तार कर गाड़ियाँ बरामद कीं। कार्रवाई में सउनि दिलीप सिंह खलखो तथा आरक्षक महेंद्र कंवर का विशेष योगदान रहा।


