जशपुर

जंगली सूअर मारने बिछाए करेंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत….चार आरोपी गिरफ्तार

जशपुर – जिले के चौकी दोकड़ा क्षेत्र के बढ़नी झरिया जंगल में जंगली सूअर को मारने बिछाए गए खुले बिजली करेंट के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस जघन्य लापरवाही के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब मृतक के बेटे प्यार इन्द्रनाथ यादव ने चौकी दोकड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके अनुसार, मृतक दशरथ यादव 55 वर्ष रोज की तरह 2 दिसंबर को अपने भैंसों की देखभाल के लिए बढ़नी झरिया जंगल में स्थित अस्थायी गोठान गए थे, लेकिन अगली सुबह वापस नहीं लौटे। परिजन जब खोजबीन करते हुए जंगल पहुंचे तो दशरथ यादव मृत अवस्था में जमीन पर पड़े मिले। उनके पैर में पतली वाइंडिंग वायर चिपकी थी, जिसमें 11 हजार केवी लाइन से जोड़ा गया हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित हो रहा था। जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही नेहरू राम, अशोक पैंकरा, सदानंद चौहान, जगदीश कुजूर और एक अन्य व्यक्ति ने जंगली सूअर को मारने के उद्देश्य से खुले करेंट के तार जंगल में बिछाए थे। इस खतरनाक जाल में अनजाने में फंस जाने से दशरथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई। चौकी दोकड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से 128 मीटर खुला तार जब्त किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने टीम की तत्परता की सराहना की। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के नाम पर होने वाली अवैध गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

BREAKING