सीपत

पुरानी रंजिश में चाकूबाजी… घायल छात्र ने थाने पहुँचकर दर्ज कराई रिपोर्ट, राउत बाज़ार में हुआ विवाद

सीपत – ग्राम गुड़ी में राउत बाजार महोत्सव के दौरान पुरानी रंजिश के चलते एक छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र नमन लोनिया, निवासी ग्राम गुड़ी (छुहियापारा), कक्षा 11वीं ने घटना की शिकायत थाना सीपत में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी शिवम वर्मा, विमल वर्मा एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।शिकायत के अनुसार, 03 दिसंबर 2025 की रात लगभग 8:15 बजे नमन अपने दोस्तों के साथ राउत बाजार देखने गुड़ी बस स्टैंड के पास गया था। इसी दौरान ग्राम सीपत के शिवम वर्मा और विमल वर्मा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुँचे और पुरानी रंजिश के चलते नमन को गाली-गलौज करने लगे। बताया गया है कि करीब दो माह पूर्व नमन ने अपने पड़ोसी संगीत विश्वकर्मा और आरोपियों के बीच हुई मारपीट को छुड़वाया था, जिसे लेकर आरोपी उससे नाराज़ थे। पीड़ित के अनुसार, गाली देने से मना करने पर शिवम वर्मा ने जान से मार देने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले में नमन की दाहिनी कमर के ऊपर पेट के पास तथा बाईं भुजा के पास गंभीर चोट आई, जिससे खून बहने लगा। वहीं विमल वर्मा और उनके साथियों ने उसे हाथ-मुक्कों से भी मारा। घटना को शुभम साहू, दीपेश साहू सहित कई स्थानीय लोगों ने देखा और बीच-बचाव किया। घटना की जानकारी नमन ने अपने माता-पिता और बड़े पापा संतोष कुमार लोनिया को दी, जिनके साथ वह थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

BREAKING