बिलासपुर

शराब के लिए पैसे नही देने पर युवक की बेरहमी से पिटाई…बेहोश होने के बाद भी पीटते रहे आरोपी, वीडियो वायरल होते ही 5 आरोपी गिरफ्तार,

बिलासपुर – पुराना बस स्टैंड स्थित शराब भट्ठी के पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक से बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तारबाहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर तालापारा निवासी अजय चौहान ने थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 दिसंबर 2025 की रात करीब 9.45 बजे वह अपने मित्र करण बचकानी के साथ पुराना बस स्टैंड स्थित शराब भट्ठी में शराब लेने गया था। उसी दौरान राहुल बंजारे वहां पहुंचा और करण से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। इसके बाद राहुल बंजारे अपने चार अन्य साथियों अरमान अली, मनोहर विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र बंजारे और रितेश सोनकर के साथ मिलकर पैसे की मांग करने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर सभी आरोपियों ने एक राय होकर मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, मुक्का और लात से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान करण बचकानी जमीन पर गिर गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसके सिर और मुंह पर लातों से बेरहमी से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। करण के सिर, ठुड्डी, कमर, पीठ और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों राहुल बंजारे, अरमान अली, मनोहर विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र बंजारे और रितेश सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 119(1), 191, 296 और 351(2) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

BREAKING