अकलतरा हाईवे लूट कांड का हुआ खुलासा….सीपत क्षेत्र के तीन आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से स्कार्पियो और नगदी बरामद,

जांजगीर-चाम्पा – पुलिस ने थाना अकलतरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लूट की घटना 15-16 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात अकलतरा नेशनल हाईवे फ्लाईओवर पर हुई थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सघन जांच शुरू की थी।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन की नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा रखा था और चेहरे पर नकाब पहना हुआ था। वारदात के बाद जांजगीर सायबर सेल की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में लगातार तकनीकी जांच की। करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की गई। गिरफ्तार आरोपियों में अमन साहू पिता श्याम सुन्दर साहू 20 वर्ष सा. खम्हरिया थाना सीपत बिलासपुर, असीफ उर्फ छोटू खान पिता अब्दुल मजीद खान 21 वर्ष सा. मडई थाना सीपत बिलासपुर , प्रियांशु गांगुली पिता स्व. अमर दास गांगुली 21 वर्ष सा. खम्हरिया थाना सीपत बिलासपुर शामिल हैं

आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG12BF8880, एक चाकू, एक लोहे का रॉड और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। ग़ौरतलब है कि प्रार्थी रतन नायक, जो ट्रक चालक है, अपने हेल्पर के साथ चांपा से माल भरकर अहमदाबाद जा रहा था। अकलतरा फ्लाईओवर पर पीछे से आई स्कार्पियो ने ट्रक को रोका और तीन आरोपियों ने गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए ट्रक से 85 हजार रुपये नगद लूट लिए थे।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 309(4), 296, 115(2) एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में सायबर सेल और अकलतरा पुलिस की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


