मस्तूरी
मस्तूरी: घर से बिना बताएं युवक हुआ लापता…. परिजन और पुलिस जुटी तलाश में, गतौरा के शंकर नगर से निकला था युवक,

बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गतौरा निवासी अजय कुमार पिता अर्जुन लाल उम्र 32 वर्ष 5 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 3 बजे अपने घर ग्राम गतौरा से बिना बताए कहीं चला गया था। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने 6 जनवरी को मस्तूरी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक किसी अज्ञात कारण से घर से चला गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ के साथ ही संभावित स्थानों पर खोजबीन की जा रही है। पुलिस और परिजनों ने आम नागरिकों से भी सूचना मिलने पर तत्काल थाना मस्तूरी से संपर्क करने की अपील की है।


