बिलासपुर

बैंककर्मी बनकर शातिर ठगों ने किया फोन और क्रेडिट कार्ड के डिटेल हासिल कर लगाया चूना…एकाउंट से पार हुए 1 लाख 73 हजार रुपए, सहायक शिक्षक बना शिकार

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत परिजात एक्सटेंशन कालोनी नेहरूनगर निवासी सहायक शिक्षक विनोद कुमार साइबर ठगी के शिकार हुए है, जिसने शातिर ठगों ने बैंककर्मी बनकर फोन किया और क्रेडिट कार्ड डिटेल हासिल कर बैंक एकाउंट से 1 लाख 73060 रुपए दो किस्तों में निकाल लिए। बाकायदा साइबर अपराधियों ने उनका रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर भी ब्लॉक कर दिया था, जिससे पैसे निकलने पर उनके पास कोई मैसेज प्राप्त नही हुआ, जब वह बैंक पहुँचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने पहुँचकर दर्ज कराई है। ग़ौरतलब है कि फोन कॉल कर शातिर ठग लगातार साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे है, जो लाखों – करोड़ो रूपयो की चोरी करते है, लेकिन फिर भी तमाम मामलों के बाद भी न तो लोग जागरूक हो रहे है न ही बैंक प्रबंधन जो हाईटेक होते टेक्नोलॉजी के सामने आसानी से नतमस्तक हो जा रहे है, जिनके हाथों के नीचे से साइबर अपराधी बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे है।

BREAKING