बिलासपुर

नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी करने वाला 1 और आरोपी गिरफ्तार….2 सालों से चल रहा था फरार, सरकण्डा पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर – सेवानिवृत्त सेना के जवान को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर निवासी जगदीश प्रसाद चन्द्रा की पहचान बरतोरी निवासी योगेश सनाड्य और तेलीबांधा निवासी छोटू यादव से हुई थी। जिन्होंने मंत्रालय में पहुंच होने का झांसा देकर मंडी निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने की बात कही। जिसपर 15 लाख रुपए में सौदा हुआ। जिसमे से 11 लाख रुपए प्रार्थी ने आरोपी को अलग अलग किश्तों में दे दिया। जिसके बाद 6 दिनों में नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी ने आरोपियों से इसके पीछे की वजह पूछी जिस पर दोनों ही आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे जिसके बाद प्रार्थी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने दिसंबर 2021 में घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी छोटू यादव को पहले गिरफ्तार कर लिया था वही योगेश सनाड्य फरार चल रहा था। जिसे अब पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, सउनि जीवन जायसवाल, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आर. मनोज बघेल, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, संजीव जांगड़े, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप का विशेष योगदान रहा।

BREAKING