बिलासपुर

नए संभागायुक्त भीम सिंह ने किया पदभार ग्रहण, डॉ संजय अलंग को दी गई विदाई…

बिलासपुर – नए संभागायुक्त भीमसिंह ने आज कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने दोपहर कमिश्नर कार्यालय में निवर्तमान कमिश्नर डॉ.संजय अलंग से पदभार ग्रहण किया। श्री सिंह इसके पहले स्वास्थ्य विभाग में संचालक थे। वे 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं प्रशासनिक फेरबदल में डॉ.संजय अलंग को रायपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है।

कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा डॉ. अलंग को बिदाई और भीम सिंह का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सौरभ कुमार,अपर आयुक्त केएल चौहान, डिप्टी कमिश्नर अखिलेश साहू, अर्चना मिश्रा सहित कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

BREAKING