तखतपुर

शादी का झांसा दे कर फिर एक युवती की आबरू से खिलवाड़….सलाखों के पीछे पहुँचा आरोपी

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

बिलासपुर – नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले में तखतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी जहां उन्होंने बताया था कि जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेला में रहने वाला युवराज सिंह बैंस ने पीड़िता को 2022 से शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दैहिक शोषण कर रहा था जब शादी की बात आई तो युवक अचानक से गायब हो गया जिसके बाद 2023 में पीड़िता ने तखतपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी इसी बीच हाल ही में तखतपुर पुलिस को आरोपी के ठिकानों का पता चला जहा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी एस. आर . साहू, आरक्षक राजेश डाहिरे, मनमोहन कोशले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

BREAKING