मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद दहशतगर्दी फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार… तखतपुर पुलिस ने की कार्रवाई
सूर्यप्रकाश घृतलहरे
तखतपुर – क्षेत्र में मारपीट की घटना को अंजाम देकर दहशतगर्दी फैलाने वाले आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दो अलग-अलग मामलों में तखतपुर पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पहले मामले में 8 अगस्त 2023 को प्रार्थी शिवचरण डहरिया ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कि आपसी रंजिश को लेकर ढनढन गांव के सरपंच और उनके अन्य साथियों ने मिलकर युवक की पिटाई की थी। जिसपर तखतपुर पुलिस ने मामले में शिक़ायत के बाद उमेश ध्रुव, नरेंद्र ध्रुव, दिनेश निर्मलकर, शिवम निर्मलकर, हरीश कौशिक, निरंजन लाल, मल्लू गोंड, अजय केवट, रमेश मरावी, आकाश साहू, संजय साहू को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसी तरह ढनढन शासकीय मिडिल स्कूल के शिक्षक राम कुमार दुबे ने 8 अगस्त 2023 को तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कि जब वह स्कूल से घर जा रहे थे तो गांव के ही अशोक अनंत और शिवचरण डाहिरे स्कूल भवन बनाने कि बात पर विवाद करने लगे। जिसके बाद शिक्षक के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत के बाद तखतपुर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।