तखतपुर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी दिनेश राजपूत ने की सौजन्य मुलाकात
बिलासपुर – तखतपुर से भाजपा की रीति नीति से लोगों को जोड़ने लगातार प्रयास कर रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी दिनेश राजपूत ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव से सौजन्य मुलाकात की।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशा भाऊ ठाकरे भवन पहुँचकर दिनेश राजपूत ने उनसे भेंट करते हुए क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी एवं उनसे आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया।
गौरतलब है दिनेश राजपूत बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता है जो लगातार विभिन्न पदों पर कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके है और क्षेत्र की जनता के हितों के लिए समर्पित है।