मस्तूरी

सड़क हादसा :- बोलेरो और बाइक में हुई आमने सामने भिड़ंत, बाइक सवार 2 युवको की हुई मौत, मस्तूरी – मल्हार रोड पर टिकारी के पास हुई दुर्घटना

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

बिलासपुर – जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में जान गंवाने वालो की संख्या 4 हो गई है, सुबह माजदा और ट्रेलर की टक्कर में दो लोगो की मौत के बाद 11 बजे के लगभग फिर एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें बोलेरो और बाइक में आमने सामने टक्कर हुई है जहाँ बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डोड़की निवासी धनराज कुशाल उर्फ आयुष उम्र 17 वर्ष और रणवीर मरकाम उर्फ शानू पिता चितरंजन उम्र 15 वर्ष दोनों मोसा.क्रमांक CG 10 स 7848 में सवार होकर मस्तूरी की ओर आ रहे थे,

तभी टिकारी स्कूल के पास मस्तूरी से मल्हार की ओर जा रहे बोलेरो क्रमांक CG11 BJ 1848 से आपने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए वही दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मौके में पहुँची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई में जुट गई है।

BREAKING