मल्हार

बाइक में शराब की तस्करी कर रहा आरोपी गिरफ्तार…कब्जे से 60 पाव देशी शराब बरामद, मल्हार चौकी पुलिस की कार्रवाई

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

मस्तूरी – शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा चलाई जा रही निजात अभियान अब भी निरंतर जारी है। जिसके फलस्वरूप पुलिस के आखों में धूल झोंक कर अवैध शराब का व्यापार करने वाले लोगो में दहशत का माहौल है। जो नए नए तरीकों से पुलिस को छकाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन स्थानीय पुलिस के सामने इनकी हेकड़ी धरी की धरी रह जा रही है इसी कड़ी में ताजा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी का सामने आया है जहां स्थानीय पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर एक आरोपी अवैध शराब परिवहन कर रहा था जिसकी सूचना शनिवार को मल्हार पुलिस को लगी जहां तत्काल उन्होंने घेराबंदी कर एफजेडएक्स मोटर साइकिल सीजी 10 बीके 6109 में सवार संदेही आरोपी को पड़ा। जहा पूछताछ में पता चला की आरोपी कुटेला का रहने वाला है। जिसका नाम दीपक ऊर्फ राहुल लहरे है। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 60 नग प्लेन मदिरा 10 लीटर 800 एमएल शराब बरामद किया है। जिसके साथ परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उप निरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक 756 विश्वाश पात्रे, आरक्षक 216 अजय मधुकर, 812 राजेश भारती, 1348 सुनील दिवाकर, 1336 छत्रपाल डहरिया का सराहनीय योगदान रहा।

BREAKING