मस्तूरी

नहर में बहती मिली युवक की लाश,मस्तुरी थाना क्षेत्र का मामला,पुलिस जुटी जांच में

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

बिलासपुर – मस्तूरी स्थित नहर में शाम 4,30 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक की लाश बहते देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पर पहुंची पुलिस ने लाश को नहर से निकलवाकर आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर स्थित खूंटाघाट खारंग जलाशय द्वारा किसानों के लिए पानी की सप्लाई की जा रही है। जो नहर रतनपुर से सीपत होते हुए मस्तूरी, से लोहर्षी के लास्ट छोर तक जाती है। जिसमे आज शाम 4 :30 बजे के आसपास ग्रामीणों ने मस्तूरी स्थित नहर में एक अज्ञात युवक की लाश बहते हुए देखी गई। जिसके बाद इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी मस्तूरी पुलिस की मौके पर पहुंचने से पहले लाश मस्तुरी स्थित शराब भट्ठी के पास पहुंच गई। जिसको तहसील कार्यालय के पीछे पुल के पास निकाला गया जिसकी पहचान हेतु आसपास के लोगो से पता करने पर मृतक की पहचान सोनू मौर्य पिता इंद्रपाल मौर्य उम्र 37 वर्ष ग्राम ढेंका थाना तोरवा के रूप में हुई है। मृतक नहर में कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह जांच का विषय है। पुलिसिया जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणो का पता चल पाएगा फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु मरच्यूरी भेज दिया गया है जिसका पोस्टमार्टम सोमवार को सुबह किया जाएगा।

घटना की जानकारी लगते ही परिजनों और क्षेत्र में शोक की लहर..

मृतक सोनू मौर्य की मौत की खबर लगते ही परिजनों और क्षेत्र में शोक की लहर है..जो उसकी मौत से हैरान है, हमेशा हँसते हुए मिलने वाला शख़्स कैसे इस तरह सभी को अलविदा कह गया सभी के लिए हैरानी भरा है।

BREAKING