मंगला देशी शराब दुकान में सेंधमारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… चोरी गए 3 लाख 60 हजार रुपए में से 1 लाख 68 हजार रूपए बरामद

सूर्यप्रकाश घृतलहरे
बिलासपुर – जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला देशी शराब दुकान में 20 अगस्त की रात अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर काउंटर से 3 लाख 60720 रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश की, जिन्हें महत्वपूर्ण सफलता मिली, पुलिस के हाथ गिरवर जायसवाल और गोरेलाल पावले निवासी दैहानपारा सरकण्डा बिलासपुर लगे, जिन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो दोनों साथ मिलकर सेंधमारी करना स्वीकार किये, मामले में धारा 34 भा.द.वि. जोड़ी गई तथा आरोपियों का कथन लिया गया। आरोपियों के द्वारा चोरी किये 3,60,720/- रुपये में से कुछ रकम खाने पीने व जुआ खेलने में खर्च कर देना 50,000/- रूपये को बैंक खाता में जमा कर रखना बताने तथा बचत 95,000/- रुपये, घटना में प्रयुक्त दो नग सब्बल, एक नग मोटर सायकल को आरोपी गिरवर जायसवाल एवं 23,000/- रुपये, 50,000/- रुपये का बैंक जमा पर्ची एक नग व एक नग बैंक पासबुक को आरोपी गोरेलाल पावले से बरामद किया गया है, वही आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप आर्य, उपनिरीक्षक रमेश पटेल, के साथ थाना सिविल लाईन स्टाफ एसीसीयू बिलासपुर प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, प्रआर. बलबीर सिंह, देवमून पुहूप, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, तदबीर पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।