राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाठा में, विभिन्न खेलों का किया गया आयोजन

सूर्यप्रकाश घृतलहरे
चकरभाठा – स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाठा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। शाला के खेल प्रभारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि प्राचार्य सतीश तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में खेल दिवस पर विभिन्न खेलों क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी टेबल टेनिस ,कैरम ,शतरंज आदि खेलों का आयोजन किया गया। वहीं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक मुबाशिर अहमद ने बताया छोटे-छोटे बच्चों का कुर्सी दौड़,दौड़ ,लंबी कूद, ऊंची कूद इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।
क्रिकेट मे टूर्नामेंट कराया गया जिसमें फाइनल में स्कूल के महानदी भवन ने ट्रॉफी अपने नाम किया। विभिन्न खेलों के आयोजन करने में शिक्षकों मनोज यादव ,मोनिका वर्मा ,सविता राय, गार्गी सेन पत्रा, माधुरी कश्यप,क्रिस्टीना जॉन्स , ज्योति सिंग गौर ,सोनम तिवारी ,मयूरिका पांडेय, माधुरी साहू ,रिचा ताम्रकार, रूचित द्विवेदी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खेलों के अंत में प्राचार्य के द्वारा सभी जीते हुए खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।