टोनही प्रताड़ना :- महिला पर टोनही होने का आरोप लगाकर घर में घुसकर की गई मारपीट… पीड़ित परिवार के कई घायल, मस्तूरी क्षेत्र के खैरा का मामला

सूर्यप्रकाश घृतलहरे
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर ग्राम खैरा में बीते 17 सितंबर की शाम पड़ोस में रहने वाले लोगों ने अपने पड़ोसी महिला पर टोनही होने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच करते हुए घर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें कई लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खैरा निवासी प्रार्थिया ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी मुन्ना साहू, संतोष साहू, जलेश्वरी साहू, पलेश साहू और अन्य ने 17 सितंबर को शाम 7 बजे के लगभग उनके घर मे घुसकर मारपीट करते हुए गाली गलौच और टोनही होने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। कुल्हाड़ी, डंडे लेकर घर मे घुसे आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ उसके पति और पुत्र के साथ मारपीट की है जिससे उनके पूरे शरीर पर चोंटे आई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने मुन्ना साहू , संतोष साहू , जलेश्वरी साहू , पलेश साहू के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC, 5-LCG के तहत मामला दर्ज कर लिया है।