बिलासपुर

मर्डर :- विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान युवको में हुआ विवाद…चाकू, लाठी, डंडे से हमला कर 1 युवक की हत्या, 3 घायल

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

बिलासपुर – जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेंडरवा में विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है वही 3 अन्य युवकों पर भी जानलेवा हमला किया गया है जिससे वह घायल हो गए है। घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है और मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के रामबगस नेताम के पुत्र तुकेश नेताम अपने साथी राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव और अन्य लोगो के साथ विश्वकर्मा विसर्जन के लिए बसंती नाला जा रहे थे, तभी मिडिल स्कूल के पास अमन ध्रुव गाली दे रहा था तो उसे आकाश, रवि, राजा नेताम और तुकेश नेताम ने मना किये कि गाली क्यो दे रहा है इसी बात को लेकर झगडा हुये फिर वहां से चले गये करीब 09.00 बजे रात्रि में तुकेश नेताम व उसके साथी आकाश यादव, रवि यादव ,राजा नेताम और गांव के अन्य लोग विश्वकर्मा विसर्जन कर वापस आ रहे थे कि मिडिल स्कूल के पास पहुचे थे कि गांव का अमन ध्रुव, नारायण यादव, नकुल मरकाम, सहदेव मरकाम तथा राजा नेताम ग्राम झल्फा एवं अन्य अपने साथी के साथ आकर गाली देने से मना कर मारे हो कहकर रंजिश रखते हुये एक राय होकर चाकू, डण्डा से युवको पर हमला कर दिए,

जिससे तुकेश के छाती, सिर, शरीर में गंभीर चोट लगे, जिससे वह खून से लथपथ होकर वही गिर गया, वही उसके साथी राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव भी चाकू, डंडे के हमले से घायल हो गया। मौके पर पहुँचे तुकेश नेताम के पिता और अन्य ग्रामीणों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ तुकेश नेताम को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वही अन्य घायलों को सिम्स रिफर कर दिया गया है। मामले में मृतक युवक के पिता रामबगस नेताम ने इसकी रिपोर्ट बिल्हा थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अमन ध्रुव , नारायण यादव , नकुल मरकाम , सहदेव मरकाम , राजा नेताम एवं अन्य साथी के खिलाफ धारा 147-IPC, 148-IPC, 149-IPC, 302-IPC, 307-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BREAKING