छात्रों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे , तखतपुर पुलिस जुटी जांच में…
सूर्यप्रकाश घृतलहरे
तखतपुर – शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। जहा तखतपुर ब्लॉक अंतर्गत एक बच्चो से भरी स्कूल वेन में अचानक आग लग गई। हालाकि इस आगजनी की घटना में एक छात्रा आग से झुलसी है। बाकि के छात्र सकुशल वेन से बाहर निकाले गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तखतपुर बालक हाई स्कूल के पास संचालित आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं मारुति वैन क्रमांक सीजी 10 एफ ए 2145 में रोजाना स्कूल जाती थी।
इसी तरह शुक्रवार सुबह भी 6 छात्राएं स्कूल के लिए वेन से रवाना हुई। जब वेन गुरुद्वारा रोड ताम्रकार ज्वेलर्स के पास पहुंची थी, तभी वेन में अचानक आग लग गई। आनन फानन में बच्चों को बाहर निकाला गया।
लेकिन तब तक पटवारी पिता अतुल केसरवानी कि 9 वी क्लास में अध्यनरत पुत्री आराध्या केशरवानी आग की चपेट में आ चुकी थी। जिसे तत्काल तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वही वेन में बैठे बाकि 5 छात्राओं को कोई चोट नहीं आई है।
घटना के समय मौजूद आसपास के लोगो कि मदद से आग पर काबू पाया गया है। इधर इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच शुरू कर दी है।