मल्हार

शारदीय नवरात्र को लेकर डिडनेश्वरी मंदिर में तैयारियां शुरू….प्रबंधन जुटी कार्ययोजना बनाने में

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

मल्हार – मां डिडनेश्वरी देवी मंदिर मल्हार में शारदीय क्वांर नवरात्र पर्व की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार धूमधाम व उत्साह से साथ नवरात्र पर्व मनाने विशेष कार्य योजना ट्रस्ट द्वारा बनाया जा रहा है जिसके लिए बैठके भी हो रही है। रविवार को भी कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें सभी निर्णय लेने के बाद सदस्यों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी। आगामी 15 से 23 अक्टूबर तक आयोजित नवरात्र में के दौरान 4 हजार से ज्यादा मनोकामना के दीप प्रज्वलित होंगे जिसके लिए सभी प्रेरको के पास रसीद बुक भेजी जा चुकी है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अनिल कैवर्त ने जानकारी दी कि इस बार नवरात्र पर्व में मनोकामना ज्योति की राशि 701 रुपये तेल व 1501 रुपये घृत तथा 1101 जंवारा की रखी गई है।

पर्व के दौरान दुर्गासप्तसती पाठ, ललिततासहस्त्रनाम पाठ सहित नवरात्र के सभी अनुष्ठान लाखासर के पण्डित अभिषेक तिवारी संम्पन्न कराएंगे। वही मंदिर परिसर में श्रीमद देवी भागवत की संगीतमय कथा दामाखेड़ा सिमगा की विदुषी श्रद्धा देवी प्रेम पांडेय सुनाएंगी। ट्रस्ट के सदस्य रामहरि कैवर्त ने बताया कि नवरात्र पर्व के लिए सभी ज्योतिकलश कक्षो की सफाई व रँग रोगन के काम प्रारम्भ हो गए है साथ ही जरूरी सामानों की खरीदी व निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होंगे।

BREAKING